देश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 4 करोड़ घरों तक पहुंचाया पेयजल :अनुराग

Friday, Apr 02, 2021 - 07:15 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): केंद्रीय वित्त एवं कार्पोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2019 को लाल किले के प्राचीर से जल जीवन मिशन कार्यक्रम की घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने मिशन के तहत 2024 तक हर घर में पाइप के द्वारा पानी पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। मोदी सरकार के दृढ़ निश्चय व नीतियों के कारण 4 करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचा दिया गया है। उन्होंने कहा कि 2021-22 के बजट में मोदी सरकार ने जल जीवन मिशन शहरी को शुरू करने की घोषणा की, जिसका लक्ष्य एक सर्वव्यापी जलापूर्ति योजना के तहत 4,378 शहरी स्थानीय निकायों के 2.86 करोड़ घरों में नल के जरिए पीने का साफ  पानी उपलब्ध करवाना है। नल कनैक्शन के अलावा इस नई योजना का जोर 500 अमृत शहरों में तरल अपशिष्टों के प्रबंधन पर भी है।

Content Writer

Vijay