मानवता की सेवा में दान करें समाजसेवी : रामस्वरूप

Sunday, Apr 05, 2020 - 04:34 PM (IST)

मंडी(पुरुषोत्तम) : प्रदेश सरकार की ओर से लाल बहादुर शास्त्री मेडीकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक को समर्पित कोविड-19 अस्पताल घोषित करने का स्वागत करते हुए मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि यहां अब कोरोना इलाज की सेवाएं शुरू होने से मध्य क्षेत्र केे लोगों को सहुलियत होगी। उन्होंने कहा कि यहां जल्द वेंटिलेटर की सुविधा बढ़ाई जाएगी और स्टाफ बढ़ाने के लिए भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस वैश्विक महामारी के वक्त दिल खोलकर समाजसेवी मानवता की सेवा में दान करें ताकि देश की जनता के स्वास्थ्य की खातिर जो स्वास्थ्य कर्मी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं उन्हें सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाए जा सकें और वहीं पीड़ितों के लिए बेहतर सेवाएं उनकी जान बचाने के लिए दी जा सके।

जो कर्फ्यू और लॉकडाउन की वजह से गरीब और प्रवासी मजदूर घर नहीं जा पा रहे हैं उनको खाना खिलाएं और सरकार व प्रशासन के आदेशों की पालना करें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लॉकडाउन में सहयोग करने के लिए जनता का आभार। जताया है और लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए कम से कम संख्या में केवल जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकलें और आसपड़ोस में भी लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करें।

kirti