क्या विपक्ष चाहता है कि मंत्री पैदल चलें: जयराम ठाकुर

Friday, Nov 16, 2018 - 09:36 AM (IST)

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि क्या विपक्ष यह चाहता है कि गाड़ियों के लाखों किलोमीटर चलने के बाद मंत्री पैदल चलें। सरकार ने मंत्रियों के लिए नई गाड़ियां खरीदने का निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि यह 2 से 4 लाख किलोमीटर तक चल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह निर्णय अपने 10 माह के कार्यकाल के बाद लिया है जबकि पूर्व कांग्रेस सरकार ने तो अपनी दूसरी कैबिनेट में ही मंत्रियों और सी.पी.एस. के लिए नई गाड़ियों को खरीदने का निर्णय ले लिया था।  

उन्होंने मंत्रियों के लिए नई फार्चूनर गाड़ियां खरीदने को लेकर विपक्षी कांग्रेस की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मंशा उनकी समझ से परे है। यदि 2 लाख से अधिक, साढ़े 3 लाख और 4 लाख किलोमीटर चलने के बाद गाड़ियां ली जा रही हैं तो इस पर सवाल उठाना गलत है।   

Ekta