विपक्ष का नेता बनने लायक सीटें नहीं, चले हिसाब मांगने : अनुराग

punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2018 - 12:48 AM (IST)

हमीरपुर: सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार से उन्होंने आग्रह किया है कि उड़ान-2 योजना के तहत 100 करोड़ रुपए का प्रावधान प्रदेश को किया जाए ताकि हैलीकॉप्टर में सफर करने वाले लोगों को किराए में राहत प्रदान करने के लिए सबसिडी दी जा सके। उन्होंने कहा कि इससे यातायात सुगम और तेज होगा तथा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। एम.पी. कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के पास विपक्ष का नेता बनने के लायक सीटें न तो केंद्र में हैं और न ही हिमाचल में, उस पार्टी के नेता प्रदेश के मुख्यमंत्री से 30 दिनों का हिसाब मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जनता को हिसाब देगी। ऐसे लोगों को नहीं जिन्होंने आजादी के बाद के 70 सालों में से 50 साल देश पर राज किया। वे अपना इतने सालों का हिसाब जनता को दें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News