शिवरात्रि पर रिलिज हुई छोटी काशी के सावन की डाक्यूमेंट्री फिल्म

Monday, Mar 04, 2019 - 05:13 PM (IST)

मंडी (नीरज): ’शिव और सावन’ पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म रिलिज हो गई है। शिवरात्रि के पावन अवसर पर डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने इसे प्राचीन एकादश रूद्र मंदिर से रिलिज किया। इस मौके पर प्रदेश खाद्य निगम के निदेशक एस.एस. गुलेरिया भी विशेष रूप से मौजूद रहे। शिव और सावन नाम से बनी इस डॉक्यूमेंट्री को सरकाघाट निवासी मुकेश ठाकुर ने निर्देशित किया है। इसे जुलाई और अगस्त 2018 के श्रावण मास के दौरान मंडी के प्रसिद्ध प्राचीन एकादश रूद्र मंदिर को केंद्र में रखकर बनाया गया है। डॉक्यूमेंट्री में बेहतरीन ढंग से मंडी के हनुमान घाट से लेकर मंदिर परिसर और श्रवण महोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रमों को फिल्माया गया है। 

बता दें कि इस मंदिर में बीते 40 वर्षों से श्रावण मास महोत्सव मनाया जाता है और यह महोत्सव आज ख्याति प्राप्त कर चुका है। पूरा महीना यहां अखंड जाप, अखंड ज्योति और भंडारा चला रहता है। डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने इस फिल्म के निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई दी और कहा की युवाओं द्वारा ऐसे सराहनीय प्रयास मंडी और हिमाचल की संस्कृति को सहेजने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा की आने वाली पीढ़ियां ऐसी संस्कृतिक और धार्मिक डॉक्यूमेंट्री द्वारा अपनी परम्पराओं को करीब से जान सकेंगी। उपयुक्त द्वारा डॉक्यूमेंट्री को यू-ट्यूब पर भी रिलीज किया गया है जहां कोई भी इसे देख सकता है।

Ekta