डाॅक्टर्स ने वापस ली डेढ़ घंटे की पैन डाऊन स्ट्राइक, आज से रैगुलर लगेंगी OPD

Wednesday, Oct 12, 2022 - 12:13 AM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रधान सचिव से वार्ता के बाद डाॅक्टर्स ने डेढ़ घंटे की पैनडाऊन स्ट्राइक वापस ले ली है, ऐसे में अब प्रदेश के अस्पतालों में बुधवार से नियमित तौर पर ओपीडी लगेंगी। मंगलवार को हिमाचल चिकित्सक अधिकारी संघ की राज्य व जिला शिमला की कार्यकारिणी अध्यक्ष डा‍ॅ. अनुपम बंधन की अध्यक्षता में प्रधान सचिव सुभाशीष पांडा से मिले। इस दौरान संघ ने सभी मांगें उनके समक्ष रखीं। ग्रेड पे के मामले में चर्चा करने के बाद प्रधान सचिव से साफ किया है कि ट्रेजरी के कर्मचारियों के गलतियों के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। ऐसे में मामले पर उनसे जवाबतलब कि या जाएगा। 4-9-14 का टाइम स्केल के मामले में उन्होंने कहा कि जब अन्य कर्मचारियों को यह स्केल दिया जाएगा तो डाॅक्टर को भी जारी किया जाएगा। निदेशक की नियुक्ति का मामला अभी कोर्ट में है। कोर्ट से फैसला आने के बाद इसमें सरकार कोई कदम उठाएगी। संघ के अध्यक्ष का कहना है कि यह वार्ता सफल रही है, ऐसे में अब यह स्ट्राइक वापस ले ली गई है। कल से अस्पतालों में नियमित ओपीडी लगेगी। गौर हो कि बीते शुक्रवार से डाॅक्टर स्ट्राइक पर थे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay