सीएम के साथ नहीं हो पाई डॉक्टर्स की बैठक, जारी रहेगी हड़ताल

Friday, Feb 18, 2022 - 05:58 PM (IST)

शिमला : प्रदेश में डॉक्टर्स की पेन डाउन हड़ताल फिलहाल जारी रहेगी। हालांकि आज यानि कि शुक्रवार को मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की सीएम जयराम ठाकुर के साथ बैठक होने वाली थी, परंतु वह बैठक स्थगित हो गई है। इसी कारण फिलहाल हड़ताल भी जारी रहेगी। हालांकि इस दौरान एसोसिएशन का कहना है कि वे अपने संघर्ष को तेज नहीं करेंगे। यहां बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर की तबीयत अचानक खराब होने फिर उनके दिल्ली रवाना होने के कारण डॉक्टर्स और सीएम की बैठक स्थगित हो गई।यह जानकारी संयुक्त संघर्ष समिति की आज आपातकालीन बुलाई गई बैठक में दी। बैठक का संचालन संयुक्त संघर्ष समिति के महासचिव डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि सीएम जयराम की अचानक तबीयत खराब हो जाने की वजह से जो बैठक चिकित्सकों के साथ निश्चित थी, वह स्थगित करनी पड़ी है। इसका एक कारण सीएम जयराम का दिल्ली जाना भी है। 

वहीं, बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि सीएम जयराम के दिल्ली से स्वस्थ होकर लौटने तक डॉक्टर अपने संघर्ष को और तेज नहीं करेंगे। बैठक में फैसला लिया है कि 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक यथावत चलती रहेगी। सोमवार 21 फरवरी को संयुक्त संघर्ष समिति एक बार फिर बैठक कर आगामी संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस दौरान 21 फरवरी तक पूरे प्रदेश के चिकित्सक अपनी पेन डाउन हड़ताल साढ़े 9 बजे से 11ः30 तक जारी रखेंगे। संयुक्त संघर्ष समिति की तरफ से टांडा से डॉ मुकुल भटनागर, डॉक्टर हर्षवर्धन, रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन की तरफ से डॉक्टर अंकुर, गौतम, नेरचौक मेडिकल कॉलेज की तरफ से डॉक्टर विशाल जमवाल, डॉक्टर अनुपम बदन, चंबा मेडिकल कॉलेज की तरफ से दिलबाग ठाकुर, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज की तरफ से डॉक्टर संजय ठाकुर, डॉक्टर आशीष व अन्य सदस्य मौजूद रहे। 
 

Content Writer

prashant sharma