सामूहिक प्रयासों से ही होगा नशे का समूल नाश : डॉ. साधना ठाकुर

Sunday, Apr 11, 2021 - 11:12 PM (IST)

बालीचौकी (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी की उपाध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से नशे की समस्या का समूल नाश संभव है। उन्होंने आह्वान किया कि नशामुक्त समाज के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों में सभी लोग भूमिका निभाएं ताकि इस बुराई को जड़ से खत्म किया जा सके। मंडी जिला प्रशासन व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से बालीचौकी में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित एकदिवसीय जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला के अलावा शिमला, कुल्लू और चम्बा को भी शामिल किया गया है तथा सरकार का प्रयास है कि नशे के खिलाफ  इस अभियान को जन आंदोलन बनाया जाए।

इस दौरान डॉ. साधना ने बालीचौकी के लिए  अल्ट्रासाऊंड मशीन और युवाओं के लिए ओपन एयर जिम का प्रावधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ पत्र व सामग्री भी वितरित की। शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि जिलाभर में जागरूकता रैलियां, भाषण, चित्रकला प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक व खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कर नशे के विरुद्ध इस मुहिम को और गति दी जा रही है। जागरूकता शिविर में जिला कल्याण अधिकारी आरसी बंसल ने अभियान की रिपोर्ट रखने के साथ-साथ विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।

Content Writer

Vijay