डॉ. मुकुंद लाल को IGMC के प्रिंसीपल पद से हटाया, अब ये संभालेंगे कार्यभार

punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 11:16 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला के प्र्रिंसीपल डॉ. मुकुंद लाल को पद से हटा दिया गया है। उनका स्थान अब नेरचौक मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. रजनीश पठानिया लेंगे। सरकार की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि डॉ. मुकुंद लाल के आईजीएमसी प्रिंसीपल पद को लेकर पिछले कुछ समय से तनातनी चल रही थी, जिसके चलते सरकारी स्तर पर यह निर्णय लिया गया है। इससे पहले भी डॉ. मुकुंद का तबादला नाहन के लिए गया था लेकिन उन्होंने कोर्ट से स्टे ले लिया था। अब डॉ. मुकुंद आर्थो विभाग के एचओडी का दायित्व देखेंगे।

डॉ. आरसी ठाकुर होंगे नेरचौक मेडिकल कॉलेज के नए प्रिंसीपल

इसके अलावा डॉ. आरसी ठाकुर को नेरचौक मेडिकल कॉलेज का नया प्रिंसीपल लगाया गया है। उधर, हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड के एमडी जेपी काल्टा के 60 साल की उम्र पूरा करने के बाद उनके स्थान पर आरके शर्मा को बिजली बोर्ड का नया एमडी लगाया गया है। आरके शर्मा के पास हिमाचल प्रदेश पावर कार्पाेरेशन लिमिटेड के एडी पद का अतिरिक्त दायित्व भी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News