पंजाब की घटना को राजनैतिक दृष्टिकोण से ना देखे : विक्रमादित्य सिंह

Thursday, Jan 06, 2022 - 11:35 AM (IST)

शिमला : पंजाब में पीएम मोदी की रैली के स्थगित होने के मामले पर कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि पंजाब में जो हुआ है वो गलत हुआ है। पंजाब की घटना को राजनैतिक दृष्टिकोण से ना देखे और पीएम मोदी की सुरक्षा में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाना चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि वैसे तो पंजाब सरकार पर टिप्पणी करना हमारे कार्य अधिकार से अलग है मगर पिछले कल जो घटनाक्रम वहां पर हुए हैं वह बहुत चिंताजनक है। देश के प्रधानमंत्री वह चाहे किसी भी राजनैतिक दल से क्यों न हो (हम भी उनकी और उनके दल की राजनैतिक सोच से बिलकुल भी इत्तफाक नहीं रखते) की सुरक्षा में इस तरीके का लैप्स हैरान करने वाला है जिसकी पंजाब सरकार को तुरंत जांच करवानी चाहिए और जिन अधिकारियों की ओर से इसमें कमी पाई गई है उन पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। एसपीजी प्रधानमंत्री के अंदर के सुरक्षा घेरे का ख्याल रखता है और जिस भी राज्य या देश में वह जाते हैं बाहर का सुरक्षा घेरा उस राज्य और देश की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा दिया जाता है। 

जो तर्क दिया गया है कि प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर से सभा स्थल तक पहुंचने का कार्यक्रम था इसीलिए यातायात का इंतजाम पूर्ण रूप से नहीं किया गया था, ठीक नहीं है क्योंकि हम जानते हैं जब इस स्तर के वीवीआईपी का कार्यक्रम होता है तो ऑल्टरनेट रूट भी तत्कालीन परिस्थिति में निष्क्रमण के लिए रखे जाते हैं, ताकि किसी भी परिस्थिति में उन्हें वहां से सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। कांग्रेस शासित राज्य होने के चलते प्रशासन को इस चीज का और ध्यान रखना चाहिए था कि इस तरह की कोई भी चूक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में ना हों, ताकि राजनैतिक दृष्टि से कोई उंगली न उठा सके। अब चूक हुई है तो कार्रवाई भी निश्चित तौर से होनी चाहिए। इस घटनाक्रम को राजनैतिक दृष्टिकोण से देखने की कोई आवश्यकता नहीं।
 

Content Writer

prashant sharma