चम्बा मैडीकल कालेज में डायलिसिस की सुविधा नहीं, मरीज इधर-उधर भटकने को मजबूर
punjabkesari.in Tuesday, Aug 28, 2018 - 03:02 PM (IST)
चम्बा : मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा में अभी तक डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है। यह बात वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान आर.के. महाजन ने प्रैस बयान में कही। उन्होंने कहा कि पूर्व में कालेज के प्राचार्य ने यह घोषणा की थी कि मार्च माह में कालेज में मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी लेकिन अभी तक यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है। यह सुविधा न मिलने के कारण किडनी रोग से ग्रस्त मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इस बीमारी से ग्रस्त मरीजों को बाहरी क्षेत्रों का रुख करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
एम.आर.आई. व सिटी स्कैन के मरीजों को जाना पड़ता है टांडा
एसोसिएशन के प्रधान ने यह भी बताया कि मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा एम.आर.आई. और सिटी स्कैन जैसी महत्वपूर्ण सुविधा से भी वंचित है। मरीजों को उक्त टैस्ट करवाने के लिए मैडीकल कालेज टांडा जाना पड़ता है जिस वजह से उन्हें आर्थिक व मानसिक परेशानी से गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर ये सभी सुविधाएं इस मैडीकल कालेज अस्पताल में मिल जाती हैं तो मरीजों को अपना इलाज करवाने के लिए इधर-उधर भटकने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा।