पालमपुर के दिव्यांश राजदीप ने BHMC के थर्ड सैमेस्टर में हासिल किया प्रथम स्थान
punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 04:42 PM (IST)

पालमपुर (ब्यूरो): पालमपुर के दिव्यांश राजदीप ने बीएससी इन होटल मैनेजमैंट एंड केटरिंग टैक्नोलॉजी के तृतीय सैमेस्टर में प्रदेशभर में प्रथम स्थान हासिल कर कॉलेज व माता-पिता का नाम रोशन किया है। पालमपुर निवासी दिव्यांश राजदीप जोकि एचपीटीयू ऑफ कैंपस बिजनैस स्कूल नगरोटा बगवां से कोर्स कर रहे हैं। हाल ही में तृतीय सैमेस्टर का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें दिव्यांश राजदीप ने (8.78 एसजीपीए) अंक लेकर प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त कर किया। बता दें कि प्रथम व द्वितीय सैमेस्टर में भी दिव्यांश राजदीप ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here