219 KM की दौड़ पूरी कर संगड़ाह लौटे दिव्यांग धावक वीरेंद्र, लोगों ने ऐसे किया स्वागत

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 05:53 PM (IST)

नाहन (सतीश शर्मा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लास्टिक मुक्त भारत के आह्वान से प्रेरित होकर 219 किलोमीटर की मैराथन को पूरा करने के बाद शुक्रवार को संगड़ाह लौटे दिव्यांग धावक वीरेंद्र सिंह का विभिन्न संगठनों तथा छात्रों द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया। व्यापार मंडल, बीबीएन स्कूल तथा डिग्री कॉलेज संगड़ाह के छात्रों द्वारा फूलमालाएं पहनाकर तथा टोपी भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया। सिरमौरी पैराएथलीट वीरेंद्र सिंह उर्फ बबलू द्वारा शिमला से शुरू की गई मैराथन का समापन गांधी जयंती पर चंडीगढ़ में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत कार्यक्रम में हुआ। सिटी ब्यूटिफुल में आयोजित स्वचछ भारत समारोह में पंजाब के राज्यपाल महामहिम वीपी सिंह बदनौर द्वारा उन्हें स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
PunjabKesari, Divyang Runner Image

वीरेंद्र ने मैराथन में सहयोग करने वाले समाजसेवियों तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्लास्टिक मुक्त भारत की अपील से प्रभावित होकर इस तरह की मैराथन करने वाले वह देश के पहले दिव्यांग धावक है। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में 8 पदक हासिल कर चुके दिव्यांग धावक ने पहले 2 दिन लगातार हो बारिश में भी हिम्मत नही हारी तथा प्रतिकूल परिस्थितियों में भी दौड़ता रहा। उपमंडल संगड़ाह के गांव लगनू का रहने वाला यह धावक इससे पूर्व गत मई माह में क्षेत्र के गांव मंडोली की 14 वर्षीय उर्मिला के किडनी के इलाज के लिए भी 2 चैरिटी रन कर चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News