धर्मशाला में जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव बाली ने किया पौधारोपण अभियान का शुभारंभ, लोगों से की ये अपील
punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 06:12 PM (IST)
धर्मशाला (ब्यूरो): धर्मशाला में जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव बाली ने हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला द्वारा आयोजित विशेष पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। ग्रीन प्लाजा 3 पार्क, नजदीक शहीद स्मारक में आयोजित इस अभियान की शुरूआत औषधीय पौधे आंवला के रोपण से की गई। इस अवसर पर न्यायाधीश बाली ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर बल देते हुए समाज के हर वर्ग को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्ररित किया तथा पर्यावरण संरक्षण की अपील की।
इस अभियान में प्रीति ठाकुर अध्यक्ष वक्फ बोर्ड धर्मशाला, राजेश चौहान, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांगड़ा, अनिल कुमार अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट धर्मशाला, नितिन मितल मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट धर्मशाला, शिखा लखनपाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांगड़ा और श्वेता नरूला ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास धर्मशाला ने भी भाग लिया।
पौधारोपण में दिनेश शर्मा, प्रभागीय वन अधिकारी और वन विभाग के कर्मचारियों के साथ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला की जमा एक कक्षा की छात्राओं ने भी सहयोग किया। इस दौरान आंवला, जामुन, बेहड़ा और अर्जुन जैसे औषधीय और छायादार पौधे लगाए गए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here