बर्फबारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर, सभी विभागों को तैयारियां कर अलर्ट रहने के निर्देश

Thursday, Nov 25, 2021 - 03:04 PM (IST)

शिमला : सर्दियों का सीजन शुरू होते ही जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। जिला प्रशासन ने बर्फबारी के दौरान सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए पीडब्ल्यूडी, आईपीएच सहित अन्य विभागों के साथ बैठक कर अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं ताकि आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान समयबद्ध कार्य सुनिश्चित किया जा सके। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि बर्फबारी को लेकर आज सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। मौसम विभाग के अनुसार 15 दिसम्बर के बाद प्रदेश में बर्फबारी के आसार है जिसको लेकर सभी विभागों को तैयारिया कर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि बैठक में पीडब्ल्यूडी, आईपीएच ,बिजली विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी शामिल हुए हैं। सभी को बर्फबारी के दौरान अधिक प्रभावित क्षेत्रों में पहले से इंतजाम दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
 

Content Writer

prashant sharma