कैबिनेट मीटिंग में इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा, ये निर्णय ले सकती है जयराम सरकार

Thursday, Jan 31, 2019 - 10:51 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 1 फरवरी को शाम 5 बजे सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम की अध्यक्षता में होगी। बैठक में 4 फरवरी से शुरू होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को लेकर चर्चा होगी। कैबिनेट में बजट सत्र के दौरान सरकार द्वारा लाए जाने वाले बिलों पर विस्तृत चर्चा होगी। इसके अलावा हाल ही में हुई मुख्यमंत्री की हैदराबाद में निवेशकों के साथ मीटिंग को लेकर भी मंत्रिमंडल में चर्चा हो सकती है।

वहीं सरकार प्रदेश के अनुबंध पी.टी.ए. अध्यापकों को नियमित करने को लेकर भी मंत्रिमंडल में अहम फैसला ले सकती है। पिछली बार भी मंत्रिमंडल की बैठक में पी.टी.ए. अध्यापकों के नियमितीकरण की मांग को लेकर विस्तृत चर्चा हुई थी लेकिन कैबिनेट इस मामले में अंतिम फैसला नहीं ले पाई थी। कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा भी खुल सकता है। इसके अलावा मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश के कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।

Vijay