NIT हमीरपुर में छात्र की मौत के बाद खुलासा, सूजल पर शिमला में भी दर्ज था चिट्टे का मुकद्दमा
punjabkesari.in Friday, Oct 27, 2023 - 12:03 AM (IST)

हमीरपुर (अजय चौहान): बीते दिनों एनआईटी हमीरपुर में एमटैक के बिलासपुर जिले से संबंध रखने वाले मृतक छात्र सूजल की मौत के बाद जांच-पड़ताल के दौरान कई तरह के सनसनीखेज खुलासे सामने आने लगे हैं। नशे की ओवरडोज के कारण हुई सूजल की मौत ने एनआईटी प्रबंधन की कार्यप्रणाली समेत नशे के फलते-फूलते कारोबार सहित कई अन्य मामलों ने पुलिस और लोगों को हैरान कर दिया है।
इस वर्ष ही हमीरपुर जिले में अभी तक करीब 70 एनडीपीएस के मामले पुलिस द्वारा पंजीकृत किए जा चुके हैं जोकि रोंगटे खड़े करने वाले हैं। फिलहाल पुलिस सूजल के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच बहुत ही गहनता से करने में जुटी हुई है ताकि इस गिरोह का पर्दाफाश हो सके। पुलिस ने जांच के दौरान यह पाया कि मृतक सूजल पर शिमला में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज हुआ था, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि सूजल पहले से ही नशे की गिरफ्त में था।
सूजल की इस तरह की नशे में संलिप्त पृष्ठभूमि के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कहीं सूजल भी एनआईटी हमीरपुर में नशे की खेप पहुंचाने के लिए किसी कड़ी का काम तो नहीं कर रहा था। हालांकि पुलिस द्वारा इस तरह की कोई पुष्टि अभी तक नहीं की गई है परंतु मामले की तह तक पहुंचने में पुलिस दिन-रात जुटी हुई है। पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर आरोपियों तक पहुंचने में जुट गई है।
एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हर पहलू की जांच बहुत बारीकी से की जा रही है। जांच में सामने आया है कि मृतक पर शिमला में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज हुआ था।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here