मंडी-हमीरपुर सीमा पर आसमान से बरसी आफत, नकदी फसलों को पहुंचा भारी नुक्सान (Video)

Thursday, Feb 21, 2019 - 05:05 PM (IST)

मंडी (नितेश सैनी): मंडी-हमीरपुर सिमा के साथ लगते जाहू क्षेत्र के आसपास के गांवों में भारी ओलावृष्टि होने से जहां लोगों ने खूब लुफ्त उठाया तो दूसरी तरफ गेहूं की फसल को भारी नुक्सान हुआ है। यह नजारा उस समय देखने को मिला जब क्षेत्र में वीरवार सुबह से धीमी-धीमी बारिश हो रही थी और उसी दौरान दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास कुदरत की ऐसी आफत बरसी कि क्षेत्र में करीब 10 मिनट तक खूब ओलावृष्टि हुई, जिसकी वजह से सड़कें, घरों की छतें और खेत ओलों से भर गए।

ओलावृष्टि होने से जहां लोगों ने खूब लुफ्त उठाया तो वहीं गेहूं की फसल के साथ अन्य फसलों को भी भारी नुक्सान हुआ है। स्थानीय निवासी योगेश, रितेश व हंसराज ने बताया कि क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हुई है, जिस कारण कुछ देर तक क्षेत्र में हालात बेकाबू हो गए।

लोगों का कहना है कि पिछले लंबे समय से क्षेत्र में बारिश हो रही और आज कुदरत का ऐसा प्रकोप देखने को मिला, जिसकी वजह से क्षेत्र में गेहूं और अन्य नकदी फसलों को भारी नुक्सान पहुंचा है।

Vijay