राठौर और अग्निहोत्री पर भड़के मारकंडे, बोले न भड़काए स्पीति के लोगों को

Monday, Jul 13, 2020 - 05:17 PM (IST)

शिमला : बीते दिनों लाहौल स्पीति के विधायक और सरकार में मंत्री रामलाल मारकंडे को उनके ही गृह जिले में जाने से कुछ महिलाओं ने रोक दिया था जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ और मंत्री को वापिस भी लौटना पड़ा। रामलाल मारकंडे ने इसे कांग्रेस की साजिश बताया है। मामले को लेकर कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है जिसको लेकर कांग्रेस ने अब मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लेकिन मारकंडे ने कहा कि किसी महिला के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है। मार्कण्डेय कांग्रेस पार्टी को लेकर काफ़ी गुस्से में नज़र आए। कांग्रेस नेताओं को नसीहत देते हुए उन्होंने स्पिति की महिलाओं के ऊपर एफआईआर को लेकर भ्रामक बयानबाज़ी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि काजा में सिर्फ दो लोगों के खिलाफ एनएच रोकने का मामला दर्ज हुआ है बाकी किसी पर कोई एफआईआर नहीं हुई है। 

कांग्रेस के नेता तथ्यहीन बयानबाज़ी कर रहे है। विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि अग्निहोत्री 5 साल तक उद्योग मंत्री के रूप में भ्रष्टाचार में लिप्त रहे और अब विपक्ष में रह कर भी आधारहीन राजनीति कर रहे है। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि कुलदीप राठौर जिन्होंने पंच तक का चुनाव नही लड़ा व दुर्भाग्य से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बन गए हैं और अब उनके स्पिति के लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। इससे बाज आये अन्यथा अंजाम ठीक नहीं होगा। लोगों को कांग्रेस के बहकावे में नहीं आना चाहिए क्योंकि मारकडे ही उनके काम आएगा यह लोग नहीं।
 

Edited By

prashant sharma