मृतक स्टाफ नर्स रोजी के पैतृक घर पहुंचे धूमल, परिवार को दिया ये आश्वासन

punjabkesari.in Sunday, Oct 28, 2018 - 11:00 PM (IST)

हमीरपुर: गत दिनों हमीरपुर जिला के टौणी देवी क्षेत्र की रहने वाली स्टाफ नर्स रोजी की टांडा मैडीकल कालेज में उपचार के दौरान कथित लापरवाही के चलते हुई मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि स्टाफ नर्स रोजी की मौत की जांच प्रदेश सरकार पूरी ईमानदारी से करवा रही है तथा जांच निष्पक्ष हो, इसके आदेश स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने दे दिए हैं।

परिवार के सदस्य को नौकरी दिलाने का होगा प्रयास
रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री स्टाफ नर्स रोजी के पैतृक घर महाड़े में शोक प्रकट करने गए। इस दौरान उन्होंने मृतका के पति राजेश चौहान व बच्चों को भी ढांढस बंधाया और आश्वासन दिया कि सरकार से परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने का आग्रह किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मृतका टांडा मैडीकल कालेज में ही स्टाफ नर्स के तौर पर कार्यरत थी। वहीं मृतका के 2 छोटे-छोटे बच्चे हैं तथा परिवार में वही अकेली रोजगार पर लगी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News