कोरोना को लेकर अब धूमल ने भी बनाई सोशल डिस्टेंसिंग, रद्द किए कार्यक्रम
punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 05:39 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव) : पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि कोविड-19 के चलते वे कुछ दिनों के लिए किसी से भी नही मिलेंगे तथा जो भी उनसे मिलने के कार्यक्रम थे उन्हें रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वे अब लोगो से वर्चुअल माध्यम से ही मिलेंगे। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे भी कोरोना को हल्के में न ले तथा सतर्क व घर में ही सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही घातक है तथा छोटे बच्चों व युवाओं को इससे ज्यादा खतरा है, इसलिए युवा वर्ग कोरोना को कतई भी हल्के में न ले तथा मास्क लगाकर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।