Kangra: 20 वर्षीय फुटबॉल खिलाड़ी सागर की मौत, मां और बहन को छोड़ गया अकेला
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 03:06 PM (IST)

धर्मशाला (प्रियंका): सागर समयाल उर्फ गब्बर 20 वर्ष का था। वह जिला कांगड़ा फुटबॉल एसोसिएशन और शाहपुर फुटबॉल एकैडमी के सबसे होनहार और उभरते सितारा खिलाड़ियों में से एक था। उसकी खेल प्रतिभा और मैदान में प्रदर्शन ने उसे बहुत कम समय में पहचान दिलाई थी। लेकिन अब वह अपने पीछे अपनी मां और बहन को अकेला छोड़कर इस दुनिया से चला गया। बता दें सागर का ब्रेन ट्यूमर का इलाज चल रहा था उसका अचानक निधन उसके परिवार, दोस्तों और टीम के खिलाड़ियों के लिए एक गहरा आघात है। उसकी अनुपस्थिति से न केवल उसके परिवार में बल्कि उसकी टीम में भी एक खालीपन सा महसूस हो रहा है।