Kangra: त्रियूंड की ऊपरी पहाड़ियों में भेड़पालक के साथ घटी यह घटना, मौ#त
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 07:09 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): पुलिस थाना मैक्लोडगंज के तहत आते त्रियूंड के पहाड़ी क्षेत्र में गिरने से एक भेड़पालक की मौत हो गई है। मृतक भेड़पालक की पहचान हिम्म्पत पाल (69) पुत्र स्वर्गीय भगत राम निवासी झिकला चंद्रेटा डाकघर सलोल, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस जानकारी के अनुसार भेड़पालक हिम्मपत पालक सहित दाे अन्य साथी करीब 500 भेड़-बकरियों के साथ त्रियूंड की ऊपरी पहाड़ इंद्रहारपास को लांघने के लिए जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में एक पहाड़ी से उक्त भेड़पालक गिर गया। इस दौरान भेड़पालक को सिर व मुंह में गंभीर चोट आई।
अपने साथी को बचाने के लिए अन्य दो भेड़पालकों ने उसे कंबल से रैस्क्यू करते हुए पहाड़ों से नीचे लाया। भेड़पालक को नीचे लाते समय कुछ स्थानीय लोग भी उनसे मिलकर मदद के लिए आगे आए। जबकि मोबाइल का सिग्नल उपलब्ध होने के बाद भेड़पालक के साथ हुए हादसे की सूचना उसके परिवार को दी गई। जबकि रविवार सुबह भेड़पालक हिम्मपत की मौत हो गई। इस मामले को लेकर जानकारी मिलने के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए भेड़पालक को धर्मशाला अस्पताल पहुंचाया गया जहां सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उधर, मामले की पुष्टि बीर बहादुर सिंह ने की।