Kangra: लाखों की तांबे की तारों की चोरी मामले में 4 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 09:51 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के तहत आने वाले धर्मशाला डिवीजन के एक लाख से अधिक की तांबे की तारों की चोरी मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। वहीं, पुलिस थाना धर्मशाला की टीम ने आरोपियों से चोरी की गई बिजली बोर्ड की सामग्री भी बरामद कर ली है।

पुलिस थाना धर्मशाला में बुधवार को बिजली बोर्ड धर्मशाला की ओर से हाल ही में खनियारा, कंड, चीलगाड़ी, रक्कड़ व झियोल में नए कम्पैक्ट सब स्टेशन में तांबे की तारें चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। धर्मशाला में अलग-अलग बिजली सब-स्टेशनों से तांबा चोरी के मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसमें पुलिस की ओर से एक आरोपी देश राज तहसील धर्मशाला को नोटिस दिया गया।

इससे पहले वीरवार को 4 आरोपियों जिनमें प्रियांशु, शुभम शर्मा, अंकुश थापा और सुदेन पठानिया को हिरासत में लिया गया। उक्त आरोपियों को न्यायालय धर्मशाला में न्यायाधीश के सामने पेश किया गया और कोर्ट ने सभी चारों आरोपियों को 27 अक्तूबर तक 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। जांच के दौरान उक्त आरोपियों की पहचान पर चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है।

इस संबंध में पुलिस विभाग कांगड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एएसपी बीर बहादुर सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी हुए सामान को भी रिकवर कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News