Kangra: टैट परीक्षा में 31896 अभ्यर्थियाें में से 11026 ही पास

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 07:09 PM (IST)

धर्मशाला (तिलक): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित टैट परीक्षा में 11,026 अभ्यर्थी ही पास हुए हैं, जबकि 20,870 अभ्यर्थी फेल घोषित किए गए हैं। 15 नवम्बर से 26 नवम्बर 2024 तक जेबीटी, शास्त्री, टीजीटी नॉन मैडीकल, भाषा अध्यापक, पंजाबी, उर्दू, टीजीटी आर्ट्स व टीजीटी मैडीकल की टैट परीक्षा हेतु 35,031 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 31,896 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 3135 परीक्षा से अनुपस्थित रहे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने सोमवार को नवम्बर 2024 टैट का परीक्षा परिणाम घोषित किया।

बोर्ड सचिव ने बताया कि टैट परीक्षाओं का परिणाम पूर्व में जारी अस्थायी आंसर की में दर्ज उत्तरों के संबंध में परीक्षार्थियों द्वारा दर्ज करवाई गई आपत्तियों के विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने उपरांत तैयार की गई अंतिम आंसर की के अनुसार तैयार किया गया है। बोर्ड सचिव ने बताया कि न्यायालय में विचाराधीन मामलों के दृष्टिगत 6 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम लंबित रखा गया है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध है। टैट पास अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु प्रमाण पत्र डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

जेबीटी टैट में 2492 पास, 3182 फेल
जेबीटी टैट के लिए 6162 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5674 परीक्षा में बैठे, जिनमें से 2492 पास हुए, जबकि 3182 फेल हो गए। इस परीक्षा में 488 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और पास प्रतिशतता 43.92 फीसदी रही।

862 ने पास किया शास्त्री टैट
शास्त्री टैट के लिए 1400 ने आवेदन किया, 1293 परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 862 पास हुए, जबकि 431 फेल हुए। इस परीक्षा में 107 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और पास प्रतिशतता 66.67 फीसदी रही।

टीजीटी आर्ट्स में सबसे अधिक थे आवेदन
टीजीटी आर्ट्स टैट के लिए सबसे अधिक 13,072 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिनमें से 11,760 परीक्षा में बैठे। 3554 पास हुए और 8206 अभ्यर्थी फेल हुए। इस परीक्षा से 1312 अनुपस्थित रहे और पास प्रतिशतता 30.22 फीसदी रही।

टीजीटी मैडीकल टैट में 3043 फेल
टीजीटी मैडीकल टैट के लिए 4612 ने आवेदन किया था, जिनमें से 4195 परीक्षा में बैठे। 1152 पास हुए, जबकि 3043 फेल हो गए। इस परीक्षा से 417 अनुपस्थित रहे और पास प्रतिशतता 27.46 फीसदी रही।

टीजीटी नॉन मैडीकल में 6431 फेल
टीजीटी नॉन मैडीकल टैट के लिए 7177 ने आवेदन किया, 6621 परीक्षा में बैठे, जिनमें से 1805 पास हुए, जबकि 4816 फेल हुए। इस परीक्षा से 556 अनुपस्थित रहे और पास प्रतिशतता 27.26 फीसदी रही।

एलटी टैट में 1156 पास, 1130 फेल
2508 अभ्यर्थियों ने भाषा अध्यापक (एल.टी.) टैट के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 2286 परीक्षा में बैठे 1156 पास और 1130 फेल हो गए। इस परीक्षा से 222 अनुपस्थित थे और पास प्रतिशतता 50.57 फीसदी रही।

पंजाबी के 88 अभ्यर्थियों में से 58 फेल
पंजाबी टैट के लिए 88 आवेदनकर्त्ता थे। 61 ने परीक्षा दी थी, जिनमें से मात्र 3 अभ्यर्थी पास हुए, जबकि 58 फेल हुए । 27 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और पास प्रतिशतता 4.92 फीसदी रही। वहीं, उर्दू टैट के 12 आवेदनकर्त्ताओं में से 6 ने परीक्षा दी, 2 पास हुए और 4 फेल हो गए। इसमें 6 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और पास प्रतिशतता 33.33 फीसदी रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News