अग्निवीर भर्ती: युवाओं में क्रेज, अब तक 25 हजार ने किया अप्लाई
punjabkesari.in Monday, Jul 18, 2022 - 07:30 PM (IST)

धर्मशाला: सेना में अग्निपथ योजना को लेकर कांगड़ा-चम्बा के युवाओं ने खासा उत्साह दिखाया। अब तक 25 हजार से अधिक युवा आवेदन कर चुके हैं। भर्ती रैली कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में 11 सितम्बर से 24 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी। उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने कहा कि 5 जुलाई से शुरू हुई पंजीकरण विंडो अगले तीस दिनों तक खुली रहेगी। अग्निवीर योजना में सैनिक जीडी, अग्निवीर क्लर्क स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेडमैन की भर्ती आयोजित की जाएगी।