पोस्ट ऑफिस रिक्रूटमैंट में फर्जी प्रमाण पत्र मुहैया करवाने पर एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 09:46 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): पोस्ट ऑफिस रिक्रूटमैंट में फर्जी 10वीं का प्रमाण पत्र देने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सदर थाना धर्मशाला में इस बाबत दर्ज एफ.आई.आर. नंबर 122/22 के तहत इस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिला मुख्यालय धर्मशाला के अंतर्गत पोस्ट ऑफिस धर्मशाला में रिक्रूटमैंट में 10वीं कक्षा के प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने के आरोप में अजय कुमार निवासी मझोलिया जिला मुजफ्फरनगर बिहार वांछित था। पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद इसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था तथा ट्रांजिट रिमांड के बाद मंगलवार को आरोपी को पुलिस ने धर्मशाला न्यायालय में पेश किया। आरोपी को न्यायालय ने 6 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। खबर की पुष्टि एडीशनल एस.पी. कांगड़ा हितेश लखनपाल ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News