Kangra: IPL 4 मई के मैच की सबसे सस्ती ऑनलाइन टिकटें आधे घंटे में बिकीं
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 09:04 PM (IST)

धर्मशाला (विवेक): लंबे समय के इंतजार के बाद सोमवार को एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 4 मई को होने वाले पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर ज्वाइंट के आईपीएल मैच को लेकर ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। शाम करीब 6 बजे शुरू हुई ऑनलाइन टिकटों की बिक्री का क्रम शुरू हुआ। मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में ऐसा क्रेज रहा कि मैच को लेकर 1200 रुपए की सबसे सस्ती टिकट का पहला स्लॉट आधे घंटे में ही बुक हो गया। टिकटों को लेकर एक ऑनलाइन साइट पर टिकट बिक्री की सारी जानकारी उपलब्ध हैै।
साइट पर जारी टिकटों के स्लॉट के तहत स्टेडियम के नॉर्थ वैस्ट स्टैंड के लिए टिकट की कीमत 1500 रुपए, वैस्ट स्टैंड-1 की टिकट 6000 रुपए, वैस्ट स्टैंड-2 की टिकट 1500 रुपए, वैस्ट स्टैंड-3 की 1200 रुपए, नॉर्थ स्टैंड-1 की टिकट 1500 रुपए, नॉर्थ स्टैंड 2 की टिकट 1500 रुपए, ईस्ट स्टैंड-2 की टिकट 1500 रुपए, ईस्ट स्टैंड-3 की टिकट 6000 रुपए और नॉर्थ पैवेलियन स्टैंड की टिकट 3500 रुपए दर्शाई जा रही है।
साथ ही मैच का लुत्फ लेने के लिए क्रिकेट प्रेमी एक आईडी के आधार पर चार टिकटें बुक कर सकते हैं। यह जानकारी भी साइट में उपलब्ध की गई है। बता दें कि एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम को आईपीएल के तीन मैचों की मेजबानी करने का मौका मिला है। इसके तहत लंबे समय से क्रिकेट प्रेमी धौलाधार पर्वत के तले बने खूबसूरत एचपीसीए स्टेडियम में क्रिकेट मैच का आनंद देखने के लिए टिकटों की बिक्री का इंतजार कर रहे थे। साेमवार को टिकटों की बिक्री के साथ इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गई हैं। हालांकि ऑफलाइन टिकटों की खरीद के लिए क्रिकेट प्रेमियों को इंतजार करना होगा।