Kangra: मैक्लोडगंज में सिर पर चोट लगने से तिब्बती की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 10:33 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): पुलिस थाना मैक्लोडगंज के तहत तिब्बती मूल के व्यक्ति की सिर पर चोट लगने से मौत हो गई। इस संदर्भ में पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर मृतक के परिचितों को सौंप दिया गया है। मृतक की पहचान ग्वालटेन दोर्जे उम्र करीब 49 साल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोर्जे के परिवार में कोई नहीं था, जबकि वह लंबे समय से क्षेत्र के तहत आती एक मोनैस्ट्री में रहता था।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को इस मामले में बीत रात करीब 11 बजे के बाद किसी ने फोन के माध्यम से सूचित कर उपरोक्त व्यक्ति के सड़क पर गिरे होने की सूचना दी। इस पर पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो तिब्बती व्यक्ति के सिर पर चोट लगी थी। पुलिस द्वारा उसे जोनल अस्पताल धर्मशाला ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और उसके परिचितों को सौंप दिया। मामले की पुष्टि एएसपी बीर बहादुर सिंह ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News