Kangra: लाइसैंस फीस के डिफाल्टर 42 शराब ठेकों को किया सील
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 12:46 PM (IST)
धर्मशाला (विवेक): जिला कांगड़ा के तहत आते शराब के ठेकों की लाइसैंस फीस के डिफाल्ट के चलते आबकारी विभाग द्वारा जिला के करीब 42 ठेकों को सील कर दिया है। यह कार्रवाई संंबंधित विभाग द्वारा सोमवार को की गई है। जानकारी के अनुसार संबंधित विभाग को संबंधित लाइसैंस धारकों द्वारा करीब 7 करोड़ की लाइसैंस फीस का भुगतान नहीं किया गया था। विभाग के अनुसार इन सभी लाइसैंस धारकों को विभाग ने कार्रवाई से पहले 3-3 नोटिस जारी कर सूचित किया था। नोटिस जारी करने के बाद जब फीस का भुगतान नहीं किया तो विभाग ने सोमवार को गठित टीमों को मौके पर भेजकर ठेकों को सील करने की कार्रवाई की है।
7 ठेकों की एक करोड़ से ज्यादा फीस लंबित
जून माह में आबकारी एवं कराधान विभाग ने वन निगम से लेकर उक्त 42 ठेके, शराब ठेकेदारों को दिए थे, लेकिन ठेकेदारों द्वारा इनकी फीस की अदायगी नहीं की गई। सूत्रों के अनुसार एक कंपनी के 35 ठेकों की एवज में 5.63 करोड़ के लगभग और 7 ठेकों की करीब एक करोड़ से अधिक की लाइसैंस फीस लंबित है।
इन ठेकों को किया गया सील
विभाग द्वारा सील किए गए ठेकों में एल-14 डल लेक, एल-14 करेरी, एल-14 कोतवाली बाजार, एल-14 पलयारा, एल-14 गाहलियां, एल-14 नंदरूल, एल-14 राजल, एल-14 78 मील (अवैरी), एल-14 पपरोला, एल-14 बही, एल-14 दगोह, एल-14 जयसिंहपुर, एल-14 बनूरी, एल-14 सुलह, एल-14 डरोह, एल-14 लाहला, एल-14 टांडा, एल-14 पुन्नर, एल-14 भवारना, एल-14 धीरा, एल-14 गदयाड़ा, एल-14 बैरघटा, एल-14 पठियार, एल-14 अंबाड़ी, एल-14 चाहड़ी, एल-14 अप्पर नगरोटा बगवां, एल-14 मस्सल, एल-2 नगरोटा बगवां, एल-14 एस. हटवास, एल-14 नदेहड़, एल-14 पुराना बस स्टैंड कांगड़ा, एल-14 भट्टी, एल-14 रढ़, एल-14 मुमता, एल-14 मुंदला, एल-14 रानीताल रेलवे स्टेशन के पास, एल-14 कंडी डोलरू, एल-14 उपरली कोठी, एल-14 जसाई एन.एच., एल-14 हरिपुर, एल-14 थिल व एल-14 पनाहर शामिल हैं।
स्टेट टैक्सिस एवं एक्साइज डीसी जिला कांगड़ा प्रेम सिंह कैथ का कहना है कि विभाग द्वारा लाइसैंस फीस डिफाल्ट के कारण सील किए गए ठेकों का केस बनाकर पालमपुर स्थित कोलेक्टर एक्साइज कम ज्वाइंट कमीश्नर को भेजा जाएगा। जिसके बाद उनके द्वारा आगे नोटिस दिया जाएगा। अगर उनके सामने ये लाइसैंस डिफाल्टर पैसे जमा करवा देंगे तो इन ठेकों को पुन: चालू कर दिया जाएगा।

