लेटरल एंट्री एंटै्रंस टैस्ट का परिणाम घोषित
punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 04:12 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा 26 जून को करवाई गई लेटरल एंट्री एंट्रैंस टैस्ट (लीट-2022) का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परिणाम तकनीकी शिक्षा बोर्ड की बैवसाइट पर उपलब्ध है। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने अभ्यर्थियों/अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे अपना लीट 2022 का परिणाम बोर्ड की वैबसाइट पर देख सकते हैं तथा रिजल्ट कार्ड भी डाऊनलोड कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला सचिव आर. के. शर्मा ने बताया कि लीट के लिए करीब 2526 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था तथा 2040 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी। यह परीक्षा 14 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई थी। तकनीकी शिक्षा बोर्ड जल्द ही काऊंसलिंग का शैडयूल निर्धारित करेगा। लीट में करीब 200 सीटेंभरी जानी हैं। प्रथम 2 राऊंड में मैरिट आधार पर अभ्यर्थियों को सीट प्राप्त होगी।