परीक्षा केंद्रों से आदेशों की अवहेलना की शिकायतें बोर्ड को प्राप्त हुईं

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 09:50 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा नकल की रोकथाम के दृष्टिगत सभी परीक्षा केंद्रों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने और इसकी ऑनलाइन कनैक्टीविटी बोर्ड मुख्यालय से किया जाना अनिवार्य किया गया है। बावजूद इसके कई परीक्षा केंद्रों से आदेशों की अवहेलना की शिकायतें बोर्ड को प्राप्त हुई हैं। शिक्षा बोर्ड ने इसे लेकर परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों को नोटिस जारी कर दिए हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यों व केंद्र समन्वयकों को निर्देश दिए गए हैं कि वाॢषक परीक्षा में सी.सी.टी.वी. की ऑनलाइन कनैक्टीविटी बोर्ड मुख्यालय से स्थापित करने के साथ-साथ इसकी बैकअप रखने की भी उचित व्यवस्था की जाए।

बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि प्रश्न पत्र खोलने व लिखित उत्तर पुस्तिकाओं की पैकिंग का कार्य भी अनिवार्य रूप से सी.सी.टी.वी. कैमरों की निगरानी में ही संपन्न हो तथा इसकी रिकार्डिंग भी सुरक्षित रखी जाए। उन्होंने कहा कि यदि औचक निरीक्षण के दौरान सी.सी.टी.वी. कैमरों की स्थिति सही नहीं पाई जाती है और बोर्ड मुख्यालय के साथ कनैक्टीविटी नहीं है या रिकार्डिंग की जांच उपरांत किसी प्रकार की विसंगति पाई जाती है तो बोर्ड विद्यालय को आबंटित परीक्षा केंद्र को रद्द करने बारे विचार कर सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News