Kangra, मैक्लोडगंज में दलाईलामा की दीर्घायु के लिए विशेष प्रार्थना समारोह आयोजित

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 10:28 PM (IST)

धर्मशाला (नितिन): मैक्लोडगंज स्थित मुख्य तिब्बती मंदिर में शुक्रवार के दिन धंगलोब तिब्बती समुदाय द्वारा दलाईलामा की लंबी उम्र के लिए विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया। इस दौरान तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा का उनके निवास द्वार पर पारंपरिक ढंग से स्वागत किया और उन्हें मुख्य मंदिर तक लेकर गए। मंदिर प्रांगण में दलाईलामा के स्वागत में तिब्बती सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।

मंदिर के भीतर गादेन शार्टसे, द्रेपुंग गोमांग, ग्यूतो और नामग्याल मठों के आचार्य, गांदेन त्री रिनपोछे, शार्पा चोजे, थोंगतोग रिनपोछे और ल्हाग्याला रिनपोछे के युवा अवतार सहित कई वरिष्ठ लामा उपस्थित रहे। प्रार्थना के दौरान तिब्बती मंदिर में लगभग 3500 श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस दौरान विभिन्न तिब्बती गुरुओं ने दलाईलामा को बुद्ध के शरीर, वाणी और मन के प्रतीक अर्पित किए। इसी बीच आयोजक धंगलोब समुदाय के सदस्यों की एक लंबी शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से गुजरी, जिसमें मूर्तियां, धर्मग्रंथ और अन्य पवित्र वस्तुएं समर्पित की गईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News