Kangra: विरोध के चलते बोर्ड को घटाना पड़ा डीएलएड और टैट आवेदन शुल्क
punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 06:56 PM (IST)
धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड सीईटी प्रवेश परीक्षा तथा सभी विषयों की टैट परीक्षाओं के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क में कटौती कर दी है। बोर्ड ने यह फैसला बढ़ाई हुई फीस के चलते हुए अभ्यर्थियों के विरोध के कारण लिया है। इन अभ्यर्थियों की ओर से लगातार विभिन्न माध्यमों से सरकार से हस्तक्षेप की मांग की जा रही थी। अभ्यर्थियों की मांग पर बोर्ड ने सहानूभूतिपूर्वक विचार करते हुए निर्धारित आवेदन शुल्क में संशोधन किया है। बोर्ड अध्यक्ष ने बोर्ड अधिनियम 1968 की धारा 19 (3) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दोनों ही परीक्षाओं के आवेदन शुल्क को पुन: निर्धारित करने के सहर्ष आदेश प्रदान किए हैं। जानकारी के मुताबिक 25 जुलाई को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी की गई थी।
इस नोटिफिकेशन के मुताबिक बोर्ड ने डीएलएड प्रवेश परीक्षा और टैट आवेदन शुल्क में बढ़ौतरी की थी। यह बढ़ौतरी दोगुना थी, जिस कारण अभ्यर्थी काफी परेशान थे। अभ्यर्थी लगातार विभिन्न माध्यमों से इस शुल्क को कम करने की मांग कर रहे थे। बोर्ड ने दावा किया था कि यह शुल्क करीब 11 वर्ष बाद बढ़ाया गया है। हालांकि अब बोर्ड ने इन शुल्कों में आंशिक संशोधन कर दिया है जिससे अभ्यर्थियों को कुछ राहत जरूर मिलेगी। गौर रहे कि बोर्ड द्वारा साल में 2 बार अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता है जबकि डीएलएड प्रवेश परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है।
यह रहेगा अब आवेदन शुल्क
अध्यापक पात्रता परीक्षाओं के आवेदन शुल्क में जहां सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 1600 रुपए था, इसे कम करके 1200 रुपए कर दिया है। वहीं ओबीसी, एससी, एसटी, पीएचएच अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क को एक हजार से कम करके 700 रुपए कर दिया है। वहीं डीएलएड कॉमन एंट्रैंस टैस्ट के लिए सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क जहां 1200 रुपए था, उसे कम करके 900 रुपए कर दिया है। वहीं ओबीसी, एससी, एसटी, पीएचएच व ईडब्ल्यूएस के लिए शुल्क 800 रुपए था, जिसे कम करके 600 रुपए कर दिया है। वहीं विलम्ब शुल्क को 600 से कम करके 500 कर दिया है।
यह बोले बोर्ड सचिव
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि डीएलएड सीईटी प्रवेश परीक्षा तथा सभी विषयों की टैट परीक्षाओं के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क में संशोधन किया गया है। इस बारे अधिसूचना जारी की गई है।