Kangra: स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया डीएलएड कोर्स पार्ट-1 और 2 का परिणाम
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 06:34 PM (IST)

धर्मशाला (विवेक): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार को डीएलएड कोर्स पार्ट-1 और पार्ट-2 नियमित, रि-अपीयर और फेल पूरे विषयों का परिणाम घोषित किया गया। बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि इन परीक्षाओं का आयोजन नवम्बर और दिसम्बर 2024 में किया गया था। डीएलएड कोर्स पार्ट-1 बैच 2023-25 और बैच 2022-24 (रि-अपीयर एंड फेल) की परीक्षा में 1678 परीक्षार्थी बैठे थे जिनमें से 1318 पास हुए, 335 रि-अपीयर रहे, 23 फेल हुए और पास प्रतिशतता 78.92 फीसदी रही। डीएलएड कोर्स पार्ट-2 बैच 2022-24 और बैच 2021-23 (रि-अपीयर एंड फेल) की परीक्षा में 2032 परीक्षार्थी बैठे, जिनमें 1917 पास, 94 रि-अपीयर व 11 फेल हुए तथा पास प्रतिशतता 94.57 फीसदी रही।
बोर्ड सचिव ने बताया कि यदि परीक्षार्थी रिचैकिंग या रिवैल्यूएशन करवाना चाहते हैं तो वे जिला स्तर पर डाईट और निजी संबद्धता प्राप्त संस्थानों के माध्यम से बोर्ड वैबसाइट पर 20 मार्च से 3 अप्रैल तक प्रति विषय 500 रुपए व 400 रुपए की फीस सहित आवेदन कर सकते हैं। रिवैल्यूएशन के लिए परीक्षार्थी के संबंधित परीक्षा में कम से कम 20 अंक होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि रि-अपीयर परीक्षाएं बोर्ड की ओर से जून 2025 में करवाई जाएंगी जिसके लिए परीक्षार्थी ऑनलाइन माध्यम से 25 मार्च से 10 अप्रैल तक 1350 रुपए फीस सहित बोर्ड वैबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।