धर्मशाला में 3 जगह आग से लाखों का नुक्सान

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 12:54 PM (IST)

धर्मशाला : धर्मशाला फायर ब्रिगेड कार्यालय के अंतर्गत आग की 3 घटनाएं हुई हैं। यह घटनाएं सराह, टंग-नरवाणा व दरगेला में हुई हैं, जिनमें लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। अग्रिशमन विभाग के अधिकारियों की मानें तो पुख्ता रूप से नहीं कहा जा सकता कि यह आग पटाखों की वजह से या किन्हीं अन्य कारणों से लगी है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो 7 नवम्बर को टंग नरवाणा में ओंकार कपूर की पराली को आग लगी।

यह घटना शाम 9 बजे के करीब हुई, जिसमें 5 हजार रुपए का नुक्सान हुआ है। वहीं आग का दूसरा मामला सराह में हुआ, जहां शांति स्वरूप की गऊशाला में रात के 11 बजे आग लगने से 25 हजार रुपए का नुक्सान हुआ और 20 लाख रुपए की संपत्ति को सही समय पर अग्रिशमन विभाग कर्मचारियों ने आग पर काबू पाकर बचा लिया। इसके अतिरिक्त दरगेला में बाबू राम नाम व्यक्ति की गऊशाला में आग लगने से 1 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है और 15 लाख रुपए की संपत्ति को विभागीय कर्मचारियों द्वारा समय पर पहुंचकर बचा लिया गया। इसके साथ लंज में एक गऊशाला में 1 लाख रुपए का नुक्सान हुआ, जिसमें घास व लकड़ी जली, बड़ी वई गालियां में 20 हजार रुपए का घासफूस जला जबकि लथेडे में गऊशाला जलने से 50 हजार रुपए का नुक्सान हुआ है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News