2 लाख 20 हजार परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा

punjabkesari.in Monday, Jan 29, 2018 - 06:40 PM (IST)

धर्मशाला : मार्च में होने वाली 10वीं व जमा दो में लगभग 2 लाख 20 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। जमा दो में लगभग 1 लाख तो 10वीं में लगभग 1 लाख 20 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। गत वर्ष जमा दो में लगभग 1,02,075 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी वहीं मैट्रिक में यह संख्या लगभग 115311 थी। वर्ष 2016 में जमा दो की परीक्षा में 1,00,606 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी वहीं मैट्रिक में लगभग 1,22,614 विद्यार्थियों को रोल नंबर जारी किए गए थे, जिनमें से 65,119 लड़के तथा 56446 लड़कियां थीं। इस संदर्भ में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में पी.आर.ओ. अंजु पाठक ने बताया कि मार्च में 10वीं व जमा दो में लगभग 2 लाख 20 हजार परीक्षार्थियों की परीक्षा देने की संभावना है। उन्होंने बताया कि जमा दो में लगभग 1 लाख तो 10वीं में लगभग 1 लाख 20 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए तैयारियां की जा रही हैं। नकल को रोकने के लिए उडऩदस्तों व विभिन्न कमेटियों का गठन जल्द कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News