356 ग्राम चरस व 30 ग्राम चिट्टे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

Monday, Jan 23, 2023 - 04:44 PM (IST)

धामी (अश्विनी): हिमाचल में बढ़ते नशे के व्यापार पर रोक लगाने के तहत स्पैशल इन्वैस्टीगेशन यूनिट शिमला और पुलिस चौकी हलोग धामी द्वारा संयुक्त अभियान में 356 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पूर्व सूचना के आधार पर एस.आई.यू. के हवलदार ललित ठाकुर, आरक्षी भुवनेश और पुलिस चौकी धामी के हवलदार राजेंद्र, हवलदार नीरज, आरक्षी शब्बीर मुहम्मद व आरक्षी विकास द्वारा धामी की टिक्कर घाटी नाम की जगह पर नाका लगाया गया था, जहां पर रात लगभग 2 बजे गाड़ी (नं. एच.पी. 24 डी 4194) को रोका गया और वाहन में सवार हेतराम पुत्र बीजाराम गांव व डाकघर देवली जिला बिलासपुर से 356 ग्राम चरस बरामद की गई।

आरोपी ने चरस जैकेट की अंदरूनी जेब में छुपा रखी थी। पुलिस चौकी धामी ने गाड़ी को कब्जे में लेकर हेतराम को एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। इसी दौरान धामी-सुन्नी मार्ग पर एस.आई.यू. के ए.एस.आई. अंबी लाल द्वारा पूर्व सूचना के आधार पर आल्टो कार (नं.एच.पी 06 बी.1203) से 30.98 ग्राम चिट्टे के साथ रात लगभग डेढ़ बजे रामपुर के 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके मामला सुन्नी थाने के सुपुर्द कर दिया गया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मुकद्दमा दायर करके आगे की जांच शुरू कर दी है।

Content Writer

Kuldeep