कर्फ्यू के बीच DGP की मुस्लिम समुदाय से अपील, मस्जिद की बजाय घर में अता करें नमाज

Thursday, Apr 02, 2020 - 05:10 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी एसआर मरड़ी ने कहा है कि सोशल डिस्टैंसिंग बनाए रखना हर व्यक्ति का कर्तव्य भी है और यह सबके लिए अनिवार्य भी है क्योंकि देखने में आया है कि जिन राज्यों में कोरोना के नैगटिव मामले आए हैं वे फिर से पॉजीटिव हो गए। इसलिए सोशल डिस्टैंसिंग लोगों को बनाए रखना होगा। दिल्ली निजामुद्दीन में केवल 17 लोग गए हैं, जिन्हें क्वारंटाइन के लिए दिल्ली में रखा गया है। नेरवा में जो लोग आए हैं वे सिरमौर से आए हैं, दिल्ली मरकज से नहीं।

डीजीपी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि शुक्रवार की नमाज को मस्जिद में अता न कर अपने घर में करें क्योंकि कर्फ्यू के दौरान इसे अनुमति नहीं दी  जा सकती है। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म का आचरण साइंस के अनुसार होना चाहिए। देश मे लॉकडाउन साइंस के अनुसार किया गया और महामारी को फैलने से रोकने के लिए किया गया है। इसलिए इसकी पालना करना सभी धर्मों के लोगों का कर्तव्य है।

Vijay