Bogus Invoice Bills को लेकर DGGI और DGRI की बद्दी में दबिश, कई Units का रिकॉर्ड जब्त

Friday, Sep 13, 2019 - 09:34 PM (IST)

शिमला: बोगस इनवॉयस बिलों को लेकर डीजीजीआई (डायरैक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटैलीजैंस) और डीजीआरआई (डायरैक्टोरेट जनरल ऑफ रैवेन्यू इंटैलीजैंस) की संयुक्त टीम ने हिमाचल के बद्दी की कुछ यूनिट्स में छापामारी की और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का रिकॉर्ड खंगाला। इस दौरान उक्त टीम ने मामले में पूरे देश में 336 स्थानों पर छापामारी की है। इसी कड़ी में हिमाचल के बद्दी में भी कई यूनिट्स पर छापामारी की गई है और इनका रिकॉर्ड जब्त किया गया है।

बोगल बिलों से विभाग को लग रहा करोड़ों का चूना

जानकारी के मुताबिक एक्सपोर्टर्स बोगस बिलों पर इनपुट कै्रडिट ले रहें हैं और इनका इस्तेमाल एक्सपोर्ट के लिए होने वाले आईजीएसटी क ी पेमैंट पर कर रहे हैं और इस रिफंड से ये एक्सपोर्टर्स करोड़ों की कमाई कर रहे हैं, जिससे विभाग को चूना लग रहा है। विभाग के अनुसार पूरे देश में बोगस बिलों की इस हेराफेरी से करोड़ों का गड़बड़झाला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में केंद्र की इस टीम ने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में दबिश दी है।

Vijay