प्रदर्शन के दौरान रूमित ठाकुर ने किया पार्टी का ऐलान, देवभूमि सवर्ण समाज संगठन दोफाड़
punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2022 - 11:41 PM (IST)

शिमला (राजेश): एक्ट के तहत सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर शिमला पहुंचे सवर्ण समाज से जुड़े संगठन दोफाड़ हो गए हैं। इससे संगठनों से जुड़े आंदोलनकारियों में फूट पड़ गई है। बुधवार को आंदोलन के दौरान देवभूमि सवर्ण समाज संगठन के अध्यक्ष रूमित ठाकुर ने देवभूमि पार्टी का ऐलान कर दिया। रूमित ठाकुर ने देवभूमि पार्टी का ऐलान करते हुए कहा कि पार्टी 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी और सभी 68 सीटों पर उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेगी और मौजूदा सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी लेकिन रूमित ठाकुर का यह ऐलान ही उन पर भारी पड़ गया। ऐलान के बाद आंदोलनकारियों नेअध्यक्ष रूमित ठाकुर के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सिरमौर से आए एक आंदोलनकारी ने कहा कि हम यहां संगठन के बैनर तले प्रदर्शन करने आए हैं, न कि पार्टी बनाने।
अधिकांश आंदोलनकारियों का कहना था कि उन्हें चुनावी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है और वे पार्टी को बनाने के पक्ष में हरगिज नहीं हैं। एक अन्य आंदोलनकारी ने क हा कि विधानसभा में मौजूदा समय में लगभग 45 विधायक सवर्ण समाज से जुड़े हैं, ऐसे में पार्टी बनाने का कोई औचित्य नहीं है। इस आंदोलन को राजनीति की शक्ल देना सही नहीं है। इस दौरान संगठन के आंदोलनकारियों ने राजनीति नहीं चलेगी, के नारे भी लगाए। इसके बाद कुछ कार्यकत्र्ता टूटीकंडी बाईपास से वापस हो गए।
समाज के लोग चाहते हैं तो पार्टी नहीं बनेगी : रूमित
पार्टी गठन के विरोध के बाद रूमित ठाकुर ने कहा कि यदि सवर्ण समाज के लोग यह नहीं चाहते हैं कि पार्टी नहीं बने तो नहीं बनेगी, लेकिन एक्ट तो बन कर ही रहेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी बनाने को लेकर समाज के लोगों से बात की जाएगी और इसके बाद निर्णय लिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here