4 करोड़ से बनी कोठी में विराजे देव तुंगासी और माता महामाया
punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2024 - 05:24 PM (IST)
सराज (ख्यालीराम): सराज के आराध्य देव तुंगासी की नवनिर्मित कोठी का सोमवार को प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हो गया। 2 दिनों तक चले इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में देवता के हारुओं और भक्तजनों ने भाग लिया और देव तुंगासी और माता महामाया का आशीर्वाद प्राप्त किया। देव कमेटी के सचिव एवं प्रधान ग्राम पंचायत जरोल अधिवक्ता नरेश कुमार ठाकुर ने बताया कि देव तुंगासी और माता महामाया की नवनिर्मित कोठी को 3 मंजिला स्वरूप में तैयार किया है। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद दोनों आराध्य तीसरी मंजिल में विराजित रहेंगे।
दूसरी स्टोरी में देव कारदार कमेटी के लिए बैठक तथा धरातल पर हवन कुंड के लिए स्थान दिया गया है। कोठी के शिल्पकार थाची निवासी मिस्त्री प्रेम सिंह और मिस्त्री मनी राम प्रमुख हैं जिन्होंने कोठी की चारों दिशाओं में आदि शक्तियों समेत भगवान शिव, विष्णु और ब्रह्मा की लकड़ी पर मूर्तियां उकेरी हैं। कोठी का निर्माण करीब 6 वर्षों के अधिक समय में मुक्कमल हो पाया है जिस पर अनुमानित 4 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here