उपायुक्त ने किया कुल्लू जिला में सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 04:24 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने सोमवार को कुल्लू जिला में सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी, 2021 तक चलेगा। इस दौरान सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर उपायुक्त ने एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि संबंधित विभागों व हितधारकों को जन-जन को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से अधिक से अधिक वर्चुअल सेमीनार आयोजित करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौर के बीच मीडिया तथा सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने संबंधित विभाग को फेस बुक पेज, यू-ट्यूब, वैबेक्स के माध्यम से अधिक से अधिक आबादी तक पहुंचने को कहा। सड़क सुरक्षा को लेकर पेम्फलेट लोगों तक पहुंचाने की भी उन्होंने बात कही। 

डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि 20 जनवरी को पैदल यात्रियों, वृद्वजनों, बच्चों व विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा बारे जागरूक किया जाएगा। 21 जनवरी को ओवर स्पीड के नुकसान और इसके वैधिक प्रभावों बारे जानकारी लोगों को दी जाएगी। 22 जनवरी को भी इसी प्रकार की गतिविधियां की जाएंगी। 23 जनवरी को ट्रक, बस व टैक्सी यूनियनों को सम्मिलित करके सड़क सुरक्षा उपायों पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस दिन मीडिया के साथ संवाद भी किया जाएगा। 24 जनवरी को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों व मोटर वाहन निरीक्षकों द्वारा विभिन्न स्थानों पर वाहन चालकों व लोगों को नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि माह के दौरान कलाकार जत्थे जिला के विभिन्न स्थानों में नुक्कड़ व नाटकों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करेंगे। इसके लिए कलाकारों ने पहले ही रिहर्सल कर ली है। उन्होंने कहा कि 25 व 26 जनवरी को पूर्ण राज्यत्व दिवस व गणतंत्र दिवस के मौके पर ई. परिवहन प्रणाली, एकल कर व्यवस्था, ईलैक्ट्रिक बसों की शुरूआत, जल परिवहन, रज्जुमार्ग, सड़क सुरक्षा गतिविधियां तथा हिमाचल प्रदेश में रेलवे नेटवर्क के विस्तार से संबंधित प्रदर्शनियां स्थापित की जाएंगी। बैठक में पुलिस, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News