डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने फतेहपुर व इंदौरा में लिया नुक्सान का जायजा, नेता प्रतिपक्ष को लेकर कही ये बात
punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 11:26 PM (IST)

संसारपुर टैरस/इंदौरा (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम कुर्सी की लालसा छोड़ दें। उनके बयानों पर हम ध्यान भटकाना नहीं चाहते व जल्द ही विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है, जिसमें पता चल जाएगा कि किसने क्या कार्य किया है। यह बात उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने फतेहपुर व इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में पौंग बांध के पानी से हुए नुक्सान का जायजा लेने पौंग बांध पर पहुंचने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार द्वारा जलमग्न हुए क्षेत्रों में युद्धस्तर पर हैलीकॉप्टर व नाव के जरिए रैस्क्यू ऑप्रेशन किया गया है व रिलीफ फंड का काम होना बाकी है। उन्होंने कहा कि इन विधानसभा क्षेत्रों में कई जगह पर बिजली, सड़क व पानी की समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारी व कर्मचारी बिना रुके आपदा में कार्य कर रहे हैं।
भाजपा नेताओं का उद्देश्य दिल्ली जाकर सहायता रोकना
इससे पहले श्रीनयनादेवी के दर्शन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जो भाजपा नेता दिल्ली में जाकर हिमाचल के हितैषी होने का ढोंग कर रहे हैं, उनका उद्देश्य रहता है कि दिल्ली से कहीं हिमाचल प्रदेश को ज्यादा राहत न मिल जाए। उपमुख्यमंत्री ने आपदा की इस घड़ी में माता श्रीनयनादेवी से हिमाचल प्रदेश की रक्षा करने व प्रभावितों के पूर्ण बसाव के लिए प्रार्थना की।
प्रभावितों संग भोजन किया
उपमुख्यमंत्री ने राधा स्वामी सत्संग भवन बडूखर में प्रशासन द्वारा स्थापित राहत शिविर में लोगों से बातचीत की तथा उन्हें प्रदेश सरकार की तरफ से हर संभव सहायता पहुंचाने का भरोसा दिया। इसके उपरांत उन्होंने राहत शिविर में लोगों के साथ भोजन किया।
खनन नुक्सान का मुख्य कारण
डिप्टी सीएम ने कहा कि इस क्षेत्र में बाढ़ से होने वाले नुक्सान के पीछे अवैध खनन भी एक मुख्य कारण रहा है, जिस कारण तटों की स्थिति बिगड़ने की वजह से पानी का बहाव गांव तथा खेतों की तरफ मुड़ा है। उन्होंने बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए व्यास नदी का चरणबद्ध तटीयकरण करने का मामला केंद्र सरकार से उठाया है तथा इस मामले को पुन: केंद्र सरकार से उठाया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here