हिमाचल में नशे के खिलाफ होगी आक्रामक कार्रवाई : मुकेश अग्निहोत्री
punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 11:39 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): नशे के खिलाफ प्रदेश सरकार द्वारा सख्त अभियान छेड़ा जा रहा है। पहले जनजागरण अभियान चलाया जाएगा और उसके साथ ही नशा माफिया के खिलाफ आक्रामक रुख से कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। नशे के खिलाफ पूरी तरह से जीरो टॉलरैंस की नीति अपनाई जाएगी। यह बात ऊना में पत्रकार वार्ता करते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कही। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ प्रदेश के हर घर को जोड़कर जनांदोलन बनाया जाएगा और 27 जून को हरोली विधानसभा क्षेत्र के हरोली से कांगड़ तक नशे के खिलाफ ब्रिस्क वॉक का आयोजन होगा। हरोली में होने वाले इस कार्यक्रम का संदेश प्रदेश और देश के दूसरों राज्यों तक पहुंचेगा।
राज्यपाल देंगे आयोजन को हरी झंडी
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल इस आयोजन को हरी झंडी देंगे। कार्यक्रम में कार्यकारी पुलिस महानिदेशक सतवंत अटवाल त्रिवेदी भी मुख्य रूप से शामिल होंगी। कार्यक्रम से पहले विद्याॢथयों के मध्य नारा लेखन व चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं भी करवाई जा रही हैं। इन प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। कार्यक्रम में पंजाबी लोक गायक कंवर ग्रेवाल और मास्टर सलीम भी गायन के माध्यम से नशे के खिलाफ संदेश देंगे। इसके अलावा विभिन्न संस्थानों के विद्याॢथयों द्वारा गिद्दा, भांगड़ा और नाटी का आयोजन होगा। इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं पथ परिवहन निगम के निदेशक मंडल के सदस्य रणजीत सिंह राणा और प्रदेश कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र धर्माणी सहित हरोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद बिट्टू, अखिल अग्निहोत्री, त्रिलोचन शम्मी और अन्य लोग उपस्थित रहे।
चिट्टा तस्करों को बचाने के लिए राजनीतिक दबाव न बनाएं नेता
मुकेश अग्नहोत्री ने कहा कि ऊना जिला पंजाब के साथ सीमा पर स्थित होने के चलते नशा तस्करी के लिए संवेदनशील है, इसलिए यह कार्यक्रम अहम है। उन्होंने राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं से आह्वान किया कि चिट्टे से जुड़े तस्करों को बचाने के लिए किसी भी प्रकार का राजनीतिक दबाव न बनाया जाए।
नशामुक्ति केंद्रों पर है सरकार की नजर
मुकेश अग्नहोत्री ने कहा कि सरकार नशामुक्ति केंद्रों पर भी नजर बनाए हुए है। कुछ ऐसे प्रकरण सामने आए हैं, जिसमें नशामुक्ति केंद्रों की संलिप्तता सामने आई है। ऐसे मामलों को भी सख्ती से निपटने की बात उपमुख्यमंत्री ने कही।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here