उत्तराखंड व जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर लगाया वाटर सैस : मुकेश अग्निहोत्री

Wednesday, Mar 22, 2023 - 09:16 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में वाटर सैस को उत्तराखंड व जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि वाटर सैस लगाना इंटर स्टेट वाटर डिसप्यूट एक्ट का कोई उल्लंघन नहीं है। उन्होंने कहा कि यह किसी भी तरह से विवाद का विषय नहीं हो सकता क्योंकि 2 राज्य पहले ही इसको लगा सकते हैं। जहां तक बीबीएमबी का सवाल है तो इसकी हिस्सेदार सभी 5 राज्य मिलकर वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि वाटर सैस से पड़ोसी राज्यों पर किसी तरह प्रभाव नहीं पड़ेगा।

राज्य सरकार को वाटर सैस लगाने का पूरा अधिकार
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य सरकार को वाटर सैस लगाने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जो 172 पावर प्रोजैक्ट हैं, उसको ध्यान में रखकर ही इसे लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार गंभीर वित्तीय हालात को ध्यान में रखते हुए वित्तीय संसाधनों को जुटा रही है। इसी तरह आने वाले समय में प्रदेश में अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay