नादौन के जोल सप्पड़ की 3 पेयजल योजनाओं के लिए बनेगा ट्रीटमैंट प्लांट : मुकेश अग्निहोत्री

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 05:02 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): नादौन विधानसभा क्षेत्र के जोल सप्पड़ क्षेत्र की 3 पेयजल योजनाओं के लिए वाटर ट्रीटमैंट प्लांट स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए तुरंत प्रभाव से एक करोड़ रुपए की धनराशि जारी की जा रही है तथा अधिकारियों को एक हफ्ते में टैंडर जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। यह जानकारी बुधवार को सलासी स्थित जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह में प्रशासनिक अधिकारियों, जल शक्ति विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक तथा कुनाह खड्ड में जोल सप्पड़ क्षेत्र की पेयजल योजनाओं के निरीक्षण के बाद उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में पेयजल योजनाओं के आसपास अवैध खनन पर शिकंजा कसा जाएगा। जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को ऐसे मामलों में तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। अवैध खनन के बावजूद एफआईआर दर्ज न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। 

पेयजल योजनाओं के स्रोतों की जांच के लिए बनाई जाएगी टास्क फोर्स 
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जोल सप्पड़ की पेयजल योजनाएं भी खनन से प्रभावित हुई हैं। इसको देखते हुए प्रदेश भर की पेयजल योजनाओं के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। जोल सप्पड़ क्षेत्र में डायरिया फैलने के मामले में जल शक्ति विभाग बहुत ही कड़े कदम उठाने जा रहा है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश की सभी पेयजल योजनाओं के स्रोतों की जांच के लिए टास्क फोर्स बनाई जाएगी।

156 करोड़ रुपए की सिंचाई योजना का कार्य 31 मार्च से पहले होगा पूरा
जिला हमीरपुर में पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं की चर्चा करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नादौन क्षेत्र के लिए लगभग 156 करोड़ रुपए की सिंचाई योजना का कार्य 31 मार्च से पहले पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने बताया कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए एक बहुत बड़ी योजना के टैंडर दोबारा करवाए जाएंगे, जिससे विभाग को लगभग 50 करोड़ रुपए की बचत होगी। उन्होंने बताया कि लगभग 131 करोड़ रुपए की इस योजना के लिए ब्यास नदी की बजाय अब सतलुज से पानी उठाया जाएगा। 

पेयजल योजनाओं के लिए 71 करोड़ रुपए का प्रावधान
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिला हमीरपुर की पेयजल योजनाओं के लिए 71 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसमें से लगभग आधी राशि खर्च की जा चुकी है। मिशन के अंतर्गत शेष सभी कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, कांग्रेस के पदाधिकारी और जिला के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News