सर्वर ठीक न होने तक डिपुओं में क्यूआर कोड से मिलेगा राशन

Friday, Oct 11, 2019 - 01:14 PM (IST)

शिमला (राजेश): सरकारी राशन डिपुओं में राशन लेने के लिए उपभोक्ताओं को ईपीडीएस सर्वर ठीक होने का इंतजार नहीं करना होगा। उपभोक्ता डिपो में कार्ड पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर राशन ले सकते हैं। प्रदेशभर में पिछले 7 दिनों से ईपीडीएस सर्वर ठप्प पड़़े होने से उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पा रहा था और डिपो संचालक भी सर्वर ठीक होने का इंतजार कर रहे थे लेकिन जब 7 दिन बाद भी ईपीडीएस सर्वर ठीक नहीं हो पाया है तो ऐसे में विभाग ने डिपो संचालकों को निर्देश जारी किए हैं कि वे उपभोक्ताओं को क्यूआर कोड स्कैन कर राशन वितरित करें ताकि उपभोक्ताओं को राशन लेने में कोई परेशानी न आए।

जानकारी के अनुसार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जिस सर्वर पर अंगूठा स्कैन कर राशन देता है, वह सर्वर तकनीकी खराबी से बंद पड़ा है, ऐसे में डिपुओं में उपभोक्ताओं को पिछले 5-6 दिनों से राशन नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में विभाग ने लोगों की सुविधाओं को लेकर राहत भरा कदम उठाया है। जिला शिमला में भी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निरीक्षक ने डिपो संचालकों को क्यू.आर. कोड से राशन देने को कहा है। 

kirti