यहां खुला पैसों की जगह कपड़े जमा करवाने वाला बैंक (PICS)

Wednesday, Jan 09, 2019 - 03:14 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): आपने बैंकों में पैसे जमा करवाते सुना होगा लेकिन कपड़े जमा करवाते हुए पहली बार सुना होगा। आप इससे हैरान और परेशान जरूर होंगे। लेकिन यह सच है। हिमाचल के सुंदरनगर में एक ऐसा बैंक खुला जहां लोग पैसों की जगह कपड़े जमा करवा रहे हैं। 


इस बैंक में पैसे की जगह कोई भी पुराने और नए कपड़े जमा करवा सकता है और पुण्य का ब्याज कमाने रोटरी क्लब के कपड़ा बैंक जरूर आए।


रोटरी क्लब सुंदरनगर ने सर्दी से ठिठुरने वाले गरीब परिवारों को गर्म और उपयोगी कपड़े उपलब्ध करवाने के लिए सुदंरनगर के नरेश चौक में वुधवार को कपड़ा बैक की शुरूआत की। जिसका उद्धघाटन रोटरी के वरिष्ठ सदस्य ने किया। रोटरी क्लब सुंदरनगर की सचिव सरोज शर्मा ने बताया कि वे सभी लोग इस बैंक में खाता खोल सकते है। बस आपको रुपए की जगह कपड़ जमा करवाने होगें।


उन्होंने कहा कि इस मुहिम के पीछे ऐसे कपड़ों का इकट्ठा करना है जो दूसरे के उपयोग में आ सके। उन्होंने कहा कि इस बैंक में जो भी कपड़े आएंगे। उन्हें गरीब और जरूरतमंदों के बीच बांट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों से अपील की कि वे इस बैंक के लिए वे कपड़े दे जो किसी के काम आ सके।

Ekta