Himachal: नशे की रोकथाम के लिए STF को मिला नया प्रमुख, सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे इस IPS अफसर को सौंपी जिम्मेदारी
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 10:02 PM (IST)

शिमला (राक्टा): प्रदेश सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने पर 2 आईपीएस अधिकारियों के नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे वर्ष 1996 बैच के आईपीएस अजय कुमार यादव को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) क्राइम के पद पर तैनाती दी है। इसके साथ ही वह विभागीय मुकद्दमों और दोषसिद्धि से जुडे़ मामलों की निगरानी भी करेंगे। इसके अलावा अजय कुमार यादव को विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के प्रमुख का जिम्मा भी सौंपा गया है।
आईपीएस ज्ञानेश्वर सिंह को एडीजी सीआईडी का जिम्मा
गौर हो कि राज्य सरकार ने नशे पर लगाम लगाने के लिए विशेष कार्य बल का गठन किया है। इसकी अधिसूचना गृह विभाग की ओर से हाल ही में जारी की गई थी। इसी कड़ी में अब सरकार ने इसकी जिम्मेदारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को सौंपी है। इसी तरह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने पर वर्ष 1999 बैच के आईपीएस ज्ञानेश्वर सिंह को एडीजी सीआईडी लगाया गया है। वह इस पद के अतिरिक्त कार्यभार से डीजी सीआईडी एसआर ओझा को भारमुक्त करेंगे।
2 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति के बाद नए सिरे से दी तैनाती
इसी तरह सरकार ने 2 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति के बाद नए सिरे से तैनाती आदेश जारी किए हैं। पदोन्नति के बाद तैनाती का इंतजार कर रहे वर्ष 2000 बैच के आईपीएस जेपी सिंह को एडीजी आर्म्ड पुलिस एंड ट्रेनिंग लगाया गया है। वहीं वर्ष 2011 की आईपीएस अंजुम आरा को पदोन्नति के बाद डीआईजी साऊथ रेंज लगाया गया है। उनकी यह तैनाती आईजी साऊथ रेंज के रिक्त चल रहे पद पर की गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here